Pages

Friday, January 11, 2013

अभिभावक बच्चों को दें अच्छी शिक्षा

जम्मू : गांव जौईयां में सोमवार को भगत महासभा ने बैठक का आयोजन किया। इसमें पंच-सरपंचों ने भी शिरकत की। इस मौके पर महिलाएं भी मौजूद थीं। पंच कोटला नीलम कुमारी ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, जिससे उनका भविष्य संवर सके। साथ ही उन्हें अच्छे संस्कार भी दिए जाएं। भगत महासभा के प्रधान रशपाल रतनाल वाले मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर सभा के चेयरमैन देवराज भगत, कुलदीप राज, रूपलाल, गारो देवी, जग्गा राम, अजय कुमार, रशपाल भगत आदि मौजूद थे।