Pages

Friday, September 21, 2012

सतगुरु कबीर महाराज जी की तस्वीर लगाई

सतगुरु कबीर महाराज जी की तस्वीर लगाई
जालंधर : नगर निगम के टाउन हाल में मेघ भगत कबीर पंथी समाज की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की ओर से सतगुरु कबीर महाराज जी और श्री गुरु रविदास महाराज की तस्वीर लगाई गई। इसकी अगुवाई वार्ड 59 के पार्षद दर्शन लाल भगत ने की। इस मौके पर प्रो. राजकुमार नैशनल प्रधान भगत महासभा, किरपाल पाली (गढ़ा), प्रेम लाल डूमेली, सतगुरु कबीर मुख्य मंदिर, भगत महासभा, सतगुरु कबीर सेवा दल, सतगुरु कबीर सेना, सतगुरु कबीर सेवा दल पंजाब, भगत महासंघ, राकेश बोबी, रमेश परमानंद, डा. राकेश भगत, डा. चमन लाल, तजिन्द्र पाल कैले, रवि कुमार, लक्की, सुखजीत, शशि भगत, राजेश भगत, रणबीर भगत, अजय कैले, देवपाल सिद्धू, जवाहर लाल, सोनू भगत, बब्बल भगत, करनैल सिंह जत्थेदार, रमेश भगत, संजीव भगत, रतन लाल, अश्विनी कुमार, बंटी, अजय बिल्ला, सोमनाथ, बलविन्द्र दीपू, सोमनाथ, विक्की बत्तरा, रमेश रामामंडी, संजीव नीटा व अन्य मौजूद थे।